जोश इंग्लिस (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट और अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
दरअसल, मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बतौर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर आते समय इंगलिस की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस चोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है। इस समय जोश इंगलिस टीम में एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज बचे थे, क्योंकि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था।
ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में होने वाले नए साल के टेस्ट के लिए टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने पर विचार करना होगा। दिलचस्प बात यह है कि जोश इंग्लिस ने इस टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए दो बिग बैश लीग मैच खेले और फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी की।
वहीं इंग्लिस के बाहर होने से अब नाथन मैकस्वीनी की टीम में वापसी का रास्ता साफ हो सकता है। इस टेस्ट से पहले सैम कोंस्टास के पक्ष में मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उनकी मल्टी-फील्ड बल्लेबाजी क्षमता उन्हें सिडनी टेस्ट में मौका दिला सकती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जिसके बाद अब जोश इंग्लिस का अगला लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम में वापसी करना है। स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनका कौशल श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 जनवरी को गॉल में पहला टेस्ट खेलने से पहले यूएई में प्री-टूर कैंप लगाएगी।