ब्लेयर टिकनर (फोटो-सोशल मीडिया)
Blair Tickner Was Stretchered Off After Suffered Shoulder Injury: वेस्टइंडीज और न्यूीजलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को मैच के दौरान कंधे में तेज चोट लगी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाया गया। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबकि, ब्लयेर का कंधा डिसलोकेट हो गया है।
यह हादसा मुकाबले के 63वें ओवर के दौरान हुआ। टेवोन इमलाच ने फाइन लेग पर एक शॉट खेला। वो बाउंड्री बचाने के लिए तेजी से दौड़ लगाए और डाइव लगा दी। डाइव लगाने के बाद वो वहीं गिर गए और चोटिल हो गए। मैदान पर न्यूज़ीलैंड के मेडिकल स्टाफ ने उनका इलाज किया और इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बिठाकर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
2023 की शुरुआत के बाद यह उनका पहला टेस्ट था, और उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया गया था क्योंकि मैट हेनरी और नाथन स्मिथ पहले ही चोटिल थे। हालांकि, इस मुकाबले में ब्लेयर टिकनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को चार झटके दिए। लेकिन चौका बचाने की कोशिश में चोटिल हो गए। अब वो शायद ही इस मैच में आगे खेल पाएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की लंबी सूची से जूझ रही है। इसमें मैट हेनरी (बछड़ा), लॉक्की फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), विल ओ’रूर्के (पीठ), एडम मिल्ने (टखना), बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग), नाथन स्मिथ (साइड स्ट्रेन), मिचेल सेंटनर (ग्रोन), फिन एलन (पैर), टॉम ब्लंडेल (हैमस्ट्रिंग) और ब्लेयर टिकनर (कंधा) शामिल हैं। यह चोटें टीम के तेज गेंदबाज और बल्लेबाजों की उपलब्धता पर बड़ा असर डाल रही हैं।
वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला बहुत हद तक सही भी रहा। न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही थी।
यह भी पढ़ें: टॉम लैथम का बड़ा दावा, न्यूजीलैंड टी20 लीग शुरू होने से हमारे क्रिकेट का स्तर और बेहतर होगा
वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की थी। ब्रैंडन किंग 33 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 66 के स्कोर पर ही केवम हॉज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 93 के स्कोर पर जॉन कैंपबेल 44 रन बनाकर आउट हो गए।
वहां से शाई होप और रोस्टन चेज ने पारी को आगे बढ़ाया। 29 रन बनाकर रोस्टन चेज आउट हो गए। वहीं 48 रन बनाकर शाई होप चलते बने। जस्टिन ग्रीव्स भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। टेविन इमलाक ने 16 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ योगदान नहीं दिया। वेस्टइंडीज की टीम 205 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 4, माइकल रे ने 3, जेकब डफी ने 1 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट चटकाए।