मनीष पांडेय (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत के प्लेयर मनीष पांडे आज यानी 10 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दि सन् 1989 में उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। हालांकि उनकी पढ़ाई बैंगलोर में हुई है। मनीष को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। वह बल्लेबाजी करना बहुत पसंद करते थे। उन्होंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की
मनीष पांडे ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। इसी साल भारत ने खिताब भी जीता था। यह खिताब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में जीता था। इसी विश्व कप के बाद मनीष को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को भुनाने कामयाब भी रहे।
यह भी पढे़ं:– जन्मदिन विशेष: पहले चार टेस्ट में जड़े दो पचासे फिर गुमनामी के अंधेरे में खो गया यह क्रिकेटर
2008 में ही मनीष पांडे ने आईपीएल में कदम रखा था। उन्होंने सबसे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। उनका डेब्यू सीजन कुछ खास नहीं था। लेकिम अगले ही सीजन में उन्होंने आईपीएल में धमाल मचाना शुरू कर दिया था। हालांकि इस बार उन्होंने को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए कारनामा किया था। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 73 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद उनकी हर तरफ जमकर तारीफ की गई।
इसके बाद मनीष पांडे पूणे वारियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले। वहीं 2014 में केकेआर को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई। 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में 11 करोड़ में खरीदा और वह टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। जिसके बाद 2019 में टीम ने उन्हें रीटेन भी किया।
आईपीएल में धूम मचाने के बाद भी मनीष पांडे को टीम इंडिया में डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। आईपीएल में शतक जड़ने के 6 साल बाद उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि वह यह मौका भूना पाने में नाकाम रहे। उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय वनडे मैच 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
मनीष पांडे ने अपने करियर में अब तक 29 वनडे मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 566 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 फिफ्टी लगाई है। जबकि 39 टी20 मैचों में उन्होंने 709 रन अपने नाम किए हैं, जहां उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल की बात करें तो 172 मैच में उनके नाम 3850 रन है। जिसमें 1 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढे़ं:– जन्मदिन विशेष: सचिन तेंदुलकर से स्पिनर को मिली डेब्यू कैप, बॉल ही नहीं बल्ले से भी जिताए मैच