बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी उप मुख्यमंत्री के साथ
पटना: बिहार और बिहार के क्रिकेटरों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के लिए 11 नवंबर का दिन ऐतिहासिक रहा। बिहार सरकार और बीसीए के बीच मोइनुल हक स्टेडियम को सौंपने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो विगत 10 वर्षों से चल रहे प्रयासों का परिणाम है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस अहम फैसले को लिया और 650 करोड़ रुपये मूल्य की मोइनुल हक की जमीन बीसीए को सौंपने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की मेहनत के कारण ही यह कार्य अंजाम तक पहुंचा। उनके प्रयासों से बीसीसीआई के सचिव जय शाह से स्टेडियम के अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्माण के लिए फंड की उपलब्धता पर सहमति प्राप्त हुई।”
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीसीए से कहा कि वो जल्द से सभी कार्यों को पूरा करें। दो महीनें में अगर काम कंप्लीट होता है तो नए वर्ष में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की उपस्थिति में मोइनुल हक स्टेडियम के नव निर्माण का शिलान्यास किया जा सके। इसके अलावा, बीसीए को निबंधन शुल्क के 37 करोड़ रुपये भी माफ किए जाने की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 2 करोड़ के लिस्ट में पंत, राहुल और अय्यर शामिल
इस स्टेडियम के निर्माण के बाद इसमें 40,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी, साथ ही 76 कारपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी सीटें भी होंगी। स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्वीमिंग पूल, फाइव स्टार होटल, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, रेस्टोरेन्ट, क्लब हाउस और अन्य सुविधाएं भी मौजूद होंगी। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “यह स्टेडियम न केवल क्रिकेट के खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।”
खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि इस परियोजना से बिहार खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्द्र ने एमओयू के तहत दीर्घकालीन लीज पर स्टेडियम को बीसीए को सौंपने की जानकारी दी। कार्यक्रम में बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, खेल निदेशक महेंद्र कुमार, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे। बीसीए अध्यक्ष ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीसीए इस स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के निर्माण में सरकार की सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगा।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: गेंद बदलने के मुद्दे पर शुरू हुआ ड्रामा, वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर मामला खत्म करने का लगाया आरोप