NEET रेप केस के खिलाफ प्रदरेशन (Image- Social Media)
CBI Probe in NEET Student Murder Case: बिहार सरकार ने पटना के चित्रगुप्त नगर में नीट की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से इस मामले (कांड संख्या–14/26) को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है, ताकि घटना का निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से खुलासा हो सके।
बताया जा रहा है कि घटना के 17 दिन बीत जाने के बावजूद बिहार पुलिस की जांच किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। इस बीच मृत छात्रा के परिजनों ने एसआईटी की जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिस सही दिशा में जांच नहीं कर रही है।
शुक्रवार को पीड़िता की मां ने डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की थी। डीजीपी आवास से बाहर निकलने के बाद वे बेहद नाराज दिखीं और यहां तक कह दिया कि पुलिस बिक चुकी है और उन्हें अपनी बेटी को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
मीडिया से बातचीत में छात्रा की मां, भाई और मामा ने बताया कि डीजीपी ने उनसे कहा था कि रेप नहीं हुआ है और छात्रा ने आत्महत्या की है, इसे स्वीकार कर लिया जाए। साथ ही उन्हें गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने की सलाह दी गई। पीड़ित परिवार के वकील ने भी कहा कि पुलिस की अब तक की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है।
यह मामला उस वक्त और गंभीर हो गया, जब एफएसएल की जांच रिपोर्ट में मृत छात्रा के अंतःवस्त्र से पुरुष स्पर्म के अवशेष मिलने की पुष्टि हुई। फिलहाल एसआईटी बड़े पैमाने पर डीएनए जांच कर रही है। परिजनों सहित अब तक 30 से अधिक लोगों के रक्त नमूने लिए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रेप की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया गया है और छात्रा के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Congo में दर्दनाक हादसा: कोल्टन खदान धंसने से 200 से अधिक लोगों की मौत, विद्रोही इलाके में मची तबाही
शुक्रवार शाम को गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने डीजीपी और मुख्य सचिव को अपने आवास पर तलब कर जांच की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जांच में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद मामले को सीबीआई जांच के लिए सौंपने का फैसला लिया गया। अब सीबीआई इस केस में नया मामला दर्ज कर स्वतंत्र रूप से जांच करेगी। हालांकि, यह भी सामने आया है कि पीड़ित परिवार ने औपचारिक रूप से सीबीआई जांच की कोई लिखित मांग नहीं की थी।