संदीप शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के कारण बाकी बचे हुए मुकाबले से बाहर हो गए। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी दी।
राजस्थान रॉयल्स ने बयान में कहा कि संदीप शर्मा उंगुली में फ्रैक्चर के कारण बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं। बयान के अनुसार कहा गया कि उन्होंने पिछले मैच में इस चोट के साथ गेंदबाजी जारी रखने के लिए बहुत बहादुरी दिखाई और फ्रेंचाइजी में हर कोई उनके पूरी तरह से और जल्दी ठीक होने की कामना करता है।
फ्रेंचाइजी ने कहा कि टीम प्रबंधन उनके विकल्प को अंतिम रूप देने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी। संदीप रॉयल्स के लिए अब तक सभी 10 मैच खेले हैं और 21 रन पर दो विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सहित नौ विकेट चटकाए। संदीप शर्मा का इस सीजन इकॉनमी रेट 9.89 का रहा। जो उनके आईपीएल करियर का सबसे ज्यादा है। पिछले दो सीजन में संदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन इस बार संदीप काफी महंगे साबित हुए।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 में से केवल 3 मुकाबले में ही जीत हासिल कर सकी है। 6 अंकों के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। हालांकि राजस्थान का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का संभावना काफी कम है। हालांकि पिछले मैच को जीतकर राजस्थान ने इस प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई के मैच को जोड़कर राजस्थान को कुल 4 मैच खेलने हैं। अगर राजस्थान को इन 4 मैचों में एक में भी हार मिलती है तो उनका सफर इस आईपीएल से समाप्त हो जाएगा।