बंगाल की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Bengal vs Services: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप सी मैच में बंगाल ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्विसेज को पारी और 46 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ बंगाल ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, अब उसके 30 अंक हो गए हैं। वहीं, दूसरे स्थान के लिए हरियाणा, सेना और उत्तराखंड के बीच मुकाबला जारी है।
बंगाल ने अपनी पहली पारी में 519 रन बनाकर मजबूत आधार तैयार किया। इसके बाद सेना को पहली पारी में 186 रन पर ऑल आउट करते हुए फॉलो-ऑन पर भेज दिया। फॉलो-ऑन के बाद बंगाल की टीम ने 333 रन की बढ़त लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। टीम के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए सेना को दूसरी पारी में 287 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इसमें तीसरे दिन मोहम्मद शमी का प्रदर्शन खास रहा। भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज शमी ने केवल 16 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट झटके और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लाल गेंद के प्रारूप में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर दिया। चौथे और अंतिम दिन बंगाल जीत के बहुत करीब थी और उसने आधे घंटे से भी कम समय में काम पूरा कर लिया। बंगाल की जीत में अनुभवी सुदीप चटर्जी का योगदान उल्लेखनीय रहा। अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 14वें सत्र में उन्होंने पहले दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025-26 में विदर्भ को मिली पहली हार, शेख रशीद के नाबाद शतक से जीता आंध्र प्रदेश
सर्विसेज की दूसरी पारी में कप्तान रजत पालीवाल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। पालीवाल ने मोहित अहलावत (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। इसके अलावा जयंत गोयत ने नंबर नौ पर नाबाद 68 रन बनाकर हार को थोड़ी देर के लिए टाला।
बंगाल के गेंदबाजी प्रदर्शन में शमी के अलावा सूरज सिंधु जायसवाल और आकाश दीप भी प्रभावशाली रहे। दोनों ने सेना की पहली पारी में मिलकर सात विकेट लिए। इस जीत ने बंगाल की टीम की मजबूत गेंदबाजी, अनुशासन और बल्लेबाजी दोनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शित किया। इस तरह बंगाल ने टीम वरीयता और रणनीति के संतुलन के साथ शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।