अर्शदीप सिंह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईपीएल की सभी टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिए हैं। जहां कई टीमों ने अपने शानदार खिलाड़ियों को रिलीज कर लोगों को हैरान कर दिया है। रिलीज की लिस्ट में पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी हैं। जिसके बाद यह समझा जा रहा था कि पंजाब अर्शदीप को RTM के द्वारा अपने टीम में शामिल कर सकती है, लेकिन अब इसकी उम्मीद भी खत्म हो गई है।
दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच रिश्ते काफी खराब होते नजर आ रहे हैं क्योंकि अर्शदीप ने न सिर्फ पंजाब के अकाउंट को अनफॉलो किया है बल्कि हर वो पोस्ट भी डिलीट कर दिया है जिससे किसी भी तरह से उनका पीबीकेएस से कनेक्शन नजर आता हो।
Arshdeep Singh has removed all the posts, reels and highlights of Punjab Kings from his Instagram account.🥲 pic.twitter.com/eZc25i92g8
— Aarushi Joshi (@Aarushijoshii) November 1, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में होना है, उससे पहले अर्शदीप की हरकतों से लगता है कि पंजाब उन्हें किसी भी हालत में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके नहीं खरीदने वाला है। अर्शदीप सिंह ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 65 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 76 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें- भारत को मिलेगी 2036 ओलंपिक की मेजबानी? भारतीय ओलंपिक संघ ने IOC को सौंपा लेटर!
हाल ही में यह अफवाह भी उड़ी थी कि पंजाब किंग्स का प्रबंधन यह नहीं मानता कि अर्शदीप 18 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने के हकदार हैं। यह भी कहा गया कि अर्शदीप को नीलामी में 18 करोड़ से काफी कम में खरीदा जा सकता था, इसलिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया। खैर, अफवाहें जो भी हों, लेकिन अर्शदीप का सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स को अनफॉलो करना इस बात का साफ संकेत है कि वह अगले सीजन में किसी दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अपने गुरु की विरासत संभालेंगे ऋषभ पंत, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में करेंगे व्हिसल पोडू एक्सप्रेस की सवारी?