महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 जून को अपने उपनाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किया। धोनी ने ये आवेदन ‘कैप्टन कूल’ के लिए दायर किया। महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल इसलिए कहा जाता है क्योंकि मैच के दौरान वो किसी भी पल शांत दिखाई देते हैं।
अपने शांत स्वभाव और तेज दिमाग के कारण महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल नाम दिया गया था और अब उन्होंने इसी नाम को एक नई पहचान देने का फैसला लिया है। धोनी ने अपने बिजनेस के लिए इस कैप्टन कूल नाम को ट्रेडमार्क बना लिया है।
ट्रेडमार्क पंजीकरण पोर्टल की मानें तो आवेदन की स्थिति, स्वीकृत व विज्ञापित है। जिसे 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित किया गया था। इसके लिए आवेदन 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में पब्लिशड कराया था।
धोनी ने इस ट्रेडमार्क का आवेदन पांच जून को किया था। लेकिन सिर्फ धोनी ही नहीं हैं, जिन्होंने अपने उपनाम का रजिस्ट्रेशन कराया हो। भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले ट्रेडमार्क करा चुके हैं।
अपने ट्रेडमार्क और उपनाम का रजिस्ट्रेशन करने के मामले में भारतीय क्रिकेट से सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘मास्टर ब्लास्टर’ को उपनाम के रूप में रजिस्टर किया है। उनकी बल्लेबाजी के चलते उन्हें मास्टर ब्लास्टर का निकनेम दिया गया था। गौरतलब है कि सचिन दुनिया के 100 शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया में ‘किंग’ के नाम से पुकारा जाता है। लेकिन उन्होंने अपना दूसरा शॉर्ट नाम ‘VK’ लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया है। विराट कोहली मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इससे पहले 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था।
बांग्लादेश ने किया विराट-रोहित के फैंस को निराश! सीरीज पर सामने आया बड़ा अपडेट
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और धोनी वाली इस लिस्ट में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। रोहित शर्मा ने अपने लोकप्रिय उपनाम ‘हिटमैन’ को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत किया है। रोहित की विस्फोटक बल्लेबाज व कमाल के शॉट सलेक्शन के चलते फैंस उन्हें हिटमैन कहकर पुकारते हैं। विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा भी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।