मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
Mohammed Shami: भारतीय टेस्ट टीम से फिटनेस के कारण बाहर चल रहे मोहम्मद शमी अब दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच जूनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून तक ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था। उसके बाद से वो टेस्ट टीम से चोट के कारण बाहर हो गए और अभी तक वापसी नहीं कर पाए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 122 रन देकर दो विकेट (29 ओवर फेंके) और दूसरी पारी में 16.3 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए थे। हालांकि फाइनल मुकालबे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शमी को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम दिया गया।
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद शमी अगली पांच सीरीज – दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर 2023-जनवरी 2024), इंग्लैंड (जनवरी 2024-मार्च 2024), बांग्लादेश (सितंबर 2024-अक्टूबर 2024), न्यूजीलैंड (अक्टूबर 2024-नवंबर 2024) और ऑस्ट्रेलिया (नवंबर 2024-जनवरी 2025) नहीं खेल पाए। हाल में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे में उनके चयन की उम्मीद थी लेकिन फिटनेस के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के समापन के एक हफ़्ते बाद बीसीसीआई के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फॉर्म की वजह से बल्कि उनकी फिटनेस की वजह से टीम से बाहर किया गया है। शमी ने अब तक 64 मैचों में 229 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कहा कि टीम की घोषणा से पहले बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शमी से सलाह ली थी, लेकिन वह ख़ुद अपनी फिटनेस को लेकर आश्वस्त नहीं थे।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के ODI रिटायरमेंट प्लान पर बचपन के कोच ने दिया जवाब, कहा- उन्हें 2027 का वर्ल्ड कप…
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया कि शमी फिटनेस की वजह से इंग्लैंड नहीं जा सके। वही एकमात्र कारण था। पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा न खेलने के बाद, इंग्लैंड सीरीज के लिए उनकी उपस्थिति बेहद जरूरी थी। चयनकर्ताओं ने टीम तय करने से पहले उनसे बात भी की थी, लेकिन वह ज़्यादा आश्वस्त नहीं दिखे। उनकी तरफ से वह जरूरी आश्वासन नहीं मिला जिसकी चयनकर्ताओं को जरूरत थी।
सूत्र के अनुसार शमी का टेस्ट भविष्य अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में उनकी फ़ॉर्म और फिटनेस पर काफ़ी हद तक निर्भर करता है। उसके अलावा यह भी जानना ज़रूरी है कि क्या शमी ख़ुद भी लंबे प्रारूप में वापसी के इच्छुक हैं।अगर शमी दलीप ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन की टीम के लिए अच्छा खेलते हैं, तो उन्हें भारत की टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर होने वाली दो मैचों की सीरीज में शामिल किया जा सकता है।