Dream11 के बाद नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश में BCCI (फोटो- सोशल मीडिया)
BCCI and Dream 11: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) व फैंटसी स्टोर्ट्स कंपनी Dream 11 के बीच बीते दो साल से चला आ रहा टाइटल स्पॉन्सर की पार्टनरशिप अब खत्म हो चुकी है। बीते रविवार को बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकया ने इस बात की पुष्टि कर दी थी। इस दौरान सैकेया ने कहा था कि ड्रीम 11 के साथ अब बोर्ड का करार खत्म हो चुका है। ऐसे में अब बीसीसीआई नए लीड स्पॉन्सर की तलाश में है।
हाल में भारत सरकार लोकसभा में इसके खिलाफ बिल लाई थी। जिसके बाद ससंद में पारित बिल को राष्ट्रपति के द्वारा मंजूरी दे दी गई। ये फैसला “ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एंव विनियमन विधेयक 2025” के बाद लिया गया। इससे पहले साल 2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व Dream 11 के बीच स्पॉन्सर के तौर पर करार हुआ था। दोनों के बीच ये डील तीन साल के लिए हुई थी। इसकी वेल्यू 358 करोड़ रुपये थी।
फिलहाल अब नए कानून के बाद रीयल मनी बेस्ड गेमिंग ऐप्स पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लग चुका है। इसके बाद Dream11 के व्यापार पर बहुत प्रभाव पड़ा है। Dream11 के साथ करार खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि “नए कानू के तहत BCCI के लिए Dream11 या ऐसी ही किसी अन्य गेमिंग कंपनी के साथ बने रहने में काफी मुश्किल होगी। यह एक बड़ी बाधा है और मुझे नहीं लगता है कि हम Dream11 के साथ आगे काम कर पाएंगे।”
इसके बाद बीसीसीआई के सचिव से नए स्पॉन्सरशिप टेंडर को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “हमने अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया है, लेकिन हमारे पास अब एक विकल्प होना चाहिए। चूंकि ड्रीम 11 जा रहा है, ये ही कारण है कि प्रायोजन स्लॉट में कुछ खाली जगह होगी। हमें एक विकल्प तलाशना होगा, कोई रिप्लेसमेंट नहीं।”
यह भी पढ़ें: ललित मोदी के बड़े बोल, जय शाह को दिया सुझाव, कहा- वनडे क्रिकेट बंद करो फिर…
इसके आगे देवजीत बीसीसीआई सचिव ने कहा कि “हम रिप्लेसमेंट पर विचार कर रहे हैं। हमारे पास अभी कुछ समय है, कम से कम 15 दिन। अगर इन 15-20 दिनों के अंदर कुछ होता है, तो रिप्लेसमेंट होगा। नहीं तो हम देखेंगे कि यह समय के साथ कैसे आगे बढेगा।”