मिथुन मन्हास (फोटो-सोशल मीडिया)
Mithun Manhas Birthday: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास आज 12 अक्टूबर 2025 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन मन्हास को 28 सितंबर को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया था। बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले मन्हास पहले ऐसे खिलाड़ी रहें, जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला।
मिथुन मन्हास ने बीसीसीआई का अध्यक्ष बनते ही एक अनोखी उपलब्धि हासिल की थी। वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले पहले अन कैप्ड खिलाड़ी रहे। मिथुन मन्हास का चयन का दो पूर्व अध्यक्षों सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी से बिल्कुल अलग है। दोनों खिलाड़ी ने भारत के लिए लंबे समय तक खेलते हुए कई मैच जिताए हैं।
गांगुली का नाम तो भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी और सफलतम कप्तान के रूप में लिया जाता है। वह एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम के लिए खेले और करीब पांच साल तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। वहीं, रोजर बिन्नी 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे। भारत को चैंपियन बनाने में उनका गेंद और बल्ले से अहम योगदान रहा था।
12 अक्टूबर 1979 को जन्मे मिथुन मन्हास मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से आते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट बोर्ड में प्रशासक की भूमिका निभा रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कभी कोई अंतरराष्ट्रीय मैच न खेलने के बावजूद, मन्हास का बीसीसीआई जैसा बड़ा पद संभालना उनके लिए एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है।
हालांकि मिथुन मन्हास को भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। 46 वर्षीय मन्हास ने दिल्ली की ओर से वर्षों तक क्रिकेट खेला और टीम की कप्तानी भी की। वह एक भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज थे, जो ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे और ज़रूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाते थे।
अपने क्रिकेट करियर में मन्हास ने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 9,714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। 130 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 5 शतकों सहित 4,126 रन बनाए, वहीं 91 टी20 मैचों में उनके नाम 1,170 रन दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मन्हास ने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और गुजरात टाइटंस की कोचिंग टीम का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर रवींद्र जडेजा का खुलासा, कहा- टीम चयन से पहले मुझसे चर्चा…
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर और ताकतवर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। ऐसे में इसकी जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं। अब जब मन्हास इसके अध्यक्ष बने हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पुरुष और महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्या कदम उठाते हैं। क्रिकेट जगत की निगाहें अब उनकी अगली रणनीतियों पर टिकी हैं।