बीसीसीआई देवजीत सैकिया (फोटो-सोशल मीडिया)
BCCI elections scheduled on September 28: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आम बैठक 28 सितंबर को होनी तय है। वार्षिक आम सभा की बैठक सुबह 11:30 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में होगी। इस एजीएम का महत्वपूर्ण एजेंडा चुनाव कराना है। इस बैठक के लिए सभी राज्य संघों को सूचना भेज दी गई है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया द्वारा भेजे गए लेटर के अनुसार इस बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव होंगे। हालांकि, सैकिया द्वारा भेजे गए लेटर में सभी पदों पर चुनाव करवाने के बारे में लिखा गया है।
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) के एजेंडे में कई अहम मुद्दे शामिल हैं। इनमें बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) व महिला प्रीमियर लीग (WPL) की गवर्निंग काउंसिल का गठन भी शामिल है। एपेक्स काउंसिल में बोर्ड की आम सभा से एक प्रतिनिधि और भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) से दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: BCCI ने श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में संभालेंगे कमान
इन नियमित मुद्दों के अलावा एजीएम का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य होगा नए पदाधिकारियों का चुनाव, जो अगले तीन सालों तक भारतीय क्रिकेट का संचालन करेंगे या तब तक जब तक कि प्रस्तावित स्पोर्ट्स बिल लागू नहीं हो जाता, जो वर्तमान संविधान की जगह ले सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि स्पोर्ट्स बिल लागू होने के बाद बीसीसीआई दोबारा चुनाव कराएगा या नहीं। लेकिन अभी के लिए बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आधारित संविधान के अनुसार ही चुनाव कराने का फैसला किया है।
अक्टूबर 2022 में रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी। गांगुली तीन साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद इस पद से हट गए थे। वहीं बिन्नी ने इस पद पर अपना नामांकन दाखिल किया। वो अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे।
बिन्नी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भारतीय टीम ने दो बड़े खिताब जीते। सबसे पहले 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब और उसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम किया। उसके अलावा उन्हीं के कार्यकाल में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की भी शुरुआत की गई। जिससे महिला क्रिकेटरों को एक अलग पहचान मिली।