बीसीसीआई महिला मल्टी डे टूर्नामेंट (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए खास कदम उठाया है। बीसीसीआई ने आईपीएल के आगाज के दौरान ही सीनियर महिला ‘मल्टी-डे’ चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की। ‘मल्टी-डे’ चैलेंजर ट्रॉफी की शुरुआत 25 मार्च से होगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट देहरादून में दो स्थानों पर आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में चार टीमें शामिल होंगी। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी शीर्ष खिलाड़ी प्रतियोगिता नहीं खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।काशवी गौतम जैसी उभरती प्रतिभाओं को टीमों में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महिला चयन समिति ने आगामी सीनियर महिला ‘मल्टी-डे’ चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया है। रेड-बॉल टूर्नामेंट 25 मार्च से आठ अप्रैल 2025 तक देहरादून में दो स्थानों पर होगा। जिसके लिए चार टीम का चयन किया गया है। इसमें मीनू मणि, हरलीन दओल, जेमिमा रोड्रिग्स और स्नेह राणा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टीम ए: ऋचा घोष (सीएबी), शिप्रा गिरी (यूपीसीए), शुभा सतीश (केएससीए), श्वेता सहरावत (डीडीसीए), वृंदा दिनेश (केएससीए), मुक्ता मगरे (एमएचसीए), हेनरीएटा परेरा (एसीए), मीनू मणि (कप्तान) (केसीए), तनुजा कंवर (आरएसपीबी), वासवी ए पावनी (एसीए), प्रिया मिश्रा (डीडीसीए), अरुंधति रेड्डी (वीसी) (केसीए), सयाली सतघरे (एमसीए), अनादि तागड़े (एमपीसीए), प्रगति सिंह (पीसीए)।
टीम बी: यास्तिका भाटिया (वीसी) (बीसीए), एम. ममता (एचवाईसीए), प्रतिका रावल (डीडीसीए), आयुषी सोनी (डीडीसीए), हरलीन देयोल (कप्तान) (एचपीसीए), अरुशी गोयल (यूपीसीए), कनिका आहूजा (पीसीए), मीता पॉल (सीएबी), श्री चरणी (एसीए), ममता पासवान (जेएससीए), प्रेमा रावत (सीएयू), नंदिनी शर्मा (यूटीसीए), क्रांति गौड़ (एमपीसीए), अक्षरा एस (टीएनसीए), तितास साधु (सीएबी)।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीम सी: उमा छेत्री (एएससीए), रिया चौधरी (एमसीए), शैफाली वर्मा (वीसी) (एचसीए), तृप्ति सिंह (यूपीसीए), जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान) (एमसीए), तनुश्री सरकार (सीएबी), तेजल हसब्निस (एमएचसीए), सुश्री दिव्यदर्शिनी (ओसीए), सुचि उपाध्या (एमपीसीए), राजेश्वरी गायकवाड़ (आरएसपीबी), सरन्या गडवाल (एसीए), जोशिता वीजे (केसीए), शबनम एमडी (एसीए), साइमा ठाकोर (एमसीए), गरिमा यादव (यूपीसीए)।
टीम डी: नंदिनी कश्यप (सीएयू), शिवांगी यादव (यूटीसीए), जी त्रिशा (एचवाईसीए), जिंसी जॉर्ज (एमपीसीए), राघवी (सीएयू), धारा गुज्जर (सीएबी), स्नेह राणा (कप्तान) (आरएसपीबी), संस्कृति गुप्ता (एमपीसीए), यमुना वी राणा (एचपीसीए), वैष्णवी शर्मा (एमपीसीए), एसबी कीर्तन (टीएनसीए), अमनजोत कौर (वीसी) (पीसीए), काशवी गौतम (यूटीसीए), मनाली दक्षिणी (एमसीए), मोनिका पटेल (केएससीए)।