दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा (सोर्स- एक्स)
लखनऊ: सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने मिला। इस मैच में एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आपस में भिड़ गए। जिसके बाद अब दोनों खिलाड़ियों को सजा सुनाई गई है।
बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से पहले ही खफा था। जिसके लिए दो बार उन पर जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन वह अपने इस सेलिब्रेशन से बाज नहीं आए, जिसकी वजह से हुआ कुछ यूं कि SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जब उन्होंने आउट करके नोटबुक जश्न मनाया तो वह बौखला गए और राठी से लाइव मैच में ही भिड़ गए।
दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच जमकर बहस देखने मिली। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर को बीच-बचाव करने आना पड़ा। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर सख्त एक्शन लिया है।
🚨 DIGVESH RATHI SUSPENDED. 🚨
– Digvesh has been fined 50% of his match fees and suspended Vs GT.
– Abhishek Sharma also fined 25%. pic.twitter.com/cmmxnLqHk7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2025
बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर 50% मैच फीस के साथ ही एक मैच का बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं, दिग्वेश के अब कुल 5 डिमेरिट प्वाइंट्स हो गए हैं, इसी वजह से वह अब अपना अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
केएल राहुल जैसा होगा ऋषभ पंत का हाल! संजीव गोयनका के रिएक्शन ने मचाया बवाल- देखें VIDEO
जबकि, इस लड़ाई की वजह से हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में बीसीसीआई का ये सख्त एक्शन बताता है कि बोर्ड मैदान पर किसी भी तरह की फालतू हरकत को नहीं सहेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग होगी। मैच में लखनऊ की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी रही। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के गेंदबाज 205 रन का बचाव नहीं कर सके।