बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh vs Hong Kong: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलने वाली है। दूसरी तरफ हांगकांग की टीम एक मुकाबला खेल चुकी है। इस दौरान उसे अफगानिस्तान ने 94 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। ऐसे में वह इस मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मैदान पर जीत के आगाज करने के साथ उतरेगी। ऐसे में आइए मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में बात कर लेते हैं।
टी20 के इतिहास में अब तक बांग्लादेश और हांगकांग के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है। इस मुकाबले में हांगकांग ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था। ये मुकाबला साल 2014 में खेला गया है। उस मैच में बांग्लादेश की टीम ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। ये ही कारण था कि वो महज 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
बांग्लादेश के द्वारा दिए गए इस स्कोर को हांगकांग ने हासिल कर लिया था। हालांकि उसे स्कोर हासिल करने में थोड़ा बहुत मुश्किल पेश जरूर हुई थी, लेकिन उसने 19.4 ओवर में 108 रन का स्कोर चेज कर लिया था। अब एशिया कप 2024 में ये दोनों टीमें करीब 11 साल के बाद टी20 मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ हैं। ऐसें में बांग्लादेश को अपनी पुरानी हार जरूर याद होगी। हांगकांग की टीम अपने उस जीत को दोबारा दोहराना चाहेगी।
अबू धाबी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मौका देती है। एशिया कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में यहां रन भी खूब बने और विकेट भी तेजी से गिरे। अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में 189 रन का टारगेट खड़ा किया था। हालांकि दूसरी पारी में जल्दी ओस गिरने के कारण गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाने में परेशानी हुई।
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन।
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान और एहसान खान।
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच इस मुकाबले को आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। वहीं, टीवी पर आप इसे सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर भी देख सकते हैं। ये मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8 आठ बजे से मैच शुरु होगा। वहीं, इससे ठीक आधे घंटे पहले टॉस होगा।