बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
दुबई: बांग्लादेश और यूएई के बीच दो मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। लेकिन अब इस सीरीज में एक अतिरिक्त मैच शामिल किया गया है। इस बदलाव के साथ अब यह तीन मैचों की टी20 सीरीज हो गई है। जिसके कारण अब बांग्लादेश के यूएई दौरे को आगे बढ़ा दिया गया है। तीसरा मुकाबला अब 21 मई को शाहजाह में आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले भी शारजाह में आयोजित किए गए थे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अनुरोध पर लिया गया है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दी। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल के कारण इस शेड्यूल पर असर पड़ा है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 25 मई से टी20 सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे।
शनिवार को बांग्लादेश ने यूएई के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई। वहीं दूसरा मुकाबला आज 19 मई को खेला जा रहा है। जबकि तीसरा मुकाबला 21 को खेला जाएगा। यह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले एक तरह का वार्म-अप मुकाबला के रूप में देखा जा रहा है।
ऐसी खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट लीग के कारण बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के लिए नया शेड्यूल का ऐलान किया गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला 5 जून को होगा। पीएसएल का फाइनल 25 को खेला जाएगा। उसी दिन से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होना था। ऐसे में पीसीबी ने बदलाव का ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज बना बांग्लादेश का नया कोच, वर्ल्ड कप 2027 तक मिली अहम जिम्मेदारी
बांग्लादेश की टीम फिलहाल यूएई में ही रुकी हुई है और स्वदेश लौटने के बजाय वहीं से पाकिस्तान रवाना होने की योजना बना रही है। हालांकि, पाकिस्तान दौरे को लेकर अंतिम फैसला अब भी बाकी है। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बावजूद बीसीबी अब खिलाड़ियों की राय लेने के बाद ही अंतिम निर्णय लेगा। माना जा रहा है कि यह फैसला 20 मई तक लिया जा सकता है।