बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया (सौजन्यः एक्स)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ बांग्लादेश ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने पाकिस्तान को उसी के घर में हराया है।
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहली पारी में पाकिस्तान ने 448 के स्कोर पर 6 विकेट के नुकसान के साथ पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान के लिए इस दौरान सऊद शकील ने 141 रन और मोहम्मद रिजवान ने 171 रन की शानदार पारी खेली।
Bangladesh 🆚 Pakistan | 1st Test | Rawalpindi
Bangladesh won by 10 wickets 👏🇧🇩
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/yqNmaQ6rsL— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 25, 2024
वहीं बल्लेबाजी करने मैदान पर आई बांग्लादेश की टीम 565 रन पर सिमट गई। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपने पहली पारी में पाकिस्तान पर 117 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। जिसके बाद बांग्लादेश की जो गेंदबाजी थी वह काबिल-ए-तारीफ रही। और पाकिस्तान की टीम केवल 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
THE WORLD FAMOUS STREAK OF PAKISTAN…!!! 🤯
– It’s been 1,294 days since Pakistan last won a home Test match. 😲 pic.twitter.com/5O5GgDNBXC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2024
इसी के साथ बांग्लादेश को जीत के लिए केवल 30 रनों की जरूरत थी। इतने कम लक्ष्य को भेदने में बांग्लादेश को ज्यादा समय नहीं लगा। टीम केवल 6.3 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के ही टारगेट चेज करने में कामयाब हो गई। अब दो मुकाबलों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त हासिल कर चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पास मौका था कि वह अपने पहले पारी में ही बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए। लेकिन टीम ने पारी घोषित करना सही समझा, जो उनकी हार की वजह बना। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को अपनी इस गलती पर जरूर अफसोस होगा।
यह भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच 25वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रचेंगे इतिहास, पेरिस ओलंपिक में लगा चुके हैं गोल्डन स्मैश
ज्ञात हो कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 17वीं बार हुआ है जब किसी टीम को पहली पारी घोषित करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसा तीसरी बार फेस किया है। वहीं बता दें कि बांग्लादेश को काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान पर जीत नसीब हुई है।