जहांआरा आलम (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bangladesh Cricket Probes Sexual Harassment Claims: बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम ने टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर और मैनेजर मंजरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के सामने आने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की है। बोर्ड ने समिति को निर्देश दिया है कि वह 15 कार्यदिवसों के भीतर अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें प्रस्तुत करे।
BCB की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि महिला क्रिकेट टीम की एक पूर्व सदस्य द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बोर्ड गहरी चिंता व्यक्त करता है। बयान में यह भी जोड़ा गया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए बोर्ड ने स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया है ताकि तथ्यों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया जा सके। बोर्ड ने भरोसा दिलाया कि वह खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और पेशेवर माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जांच के परिणामों के आधार पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
जहांआरा आलम ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि टीम मैनेजर मंजरुल इस्लाम ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था। उनके अनुसार, वह बिना अनुमति के उनके कंधे पर हाथ रखते थे और ऐसी निजी बातें करते थे जिनसे उन्हें असहजता महसूस होती थी। उन्होंने यह भी बताया कि मंजरुल इस्लाम हाथ मिलाने के बजाय गले लगाने के लिए आगे बढ़ते थे, और यह सब कई बार टीम की अन्य खिलाड़ी और अधिकारियों की मौजूदगी में भी हुआ।
जहांआरा ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व निदेशक शफीउल इस्लाम नादेल और बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी से की थी। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है और समिति आगामी दो हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेटर का PM मोदी पर बयान, कहा- प्रधानमंत्री को मेरी पसंदीदा डिश भी पता है
जहांआरा आलम बांग्लादेश की सबसे प्रतिष्ठित महिला क्रिकेटरों में से एक रही हैं। उन्होंने देश की ओर से 52 वनडे मैचों में 30.39 की औसत से 48 विकेट लिए हैं, जबकि 83 टी20 मुकाबलों में 24.03 की औसत से 60 विकेट हासिल किए हैं। वह भारत में खेले गए महिला टी20 चैलेंज और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेयरब्रेक इनविटेशनल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अकेली बांग्लादेशी खिलाड़ी भी रही हैं।