बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती (सौजन्यः एक्स)
रावलपिंडी: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जहां बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। इस सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को केवल मात नहीं दिया है बल्कि सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके ही घर में शर्मनाक हार दी है। इस सीरीज में बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की टीम ने काफी लचर प्रदर्शन किया। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा था, जबकि दूसरे टेस्ट में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान का उसके घर में सूपड़ा साफ कर दिया।
Bangladesh Makes History💥🇧🇩
First-ever test series win against Pakistan. Bangladesh 2- Pakistan 0. 👏#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/x1AxqilxCh— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 3, 2024
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन ही बनाए। हालांकि बांग्लादेश पहली पारी में ये स्कोर पार नहीं पाया और पूरी टीम 262 रनों पर सिमट गई। लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में बांग्लादेश की शानदार गेंजबाजी के सामने पाकिस्तान दूसरी पारी में 172 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ बांग्लादेश को जीत के लिए केवल 185 रन का टारगेट मिला। जिसे बांग्लादेश ने 6 विकेट रहते हुए हासिल कर ली। पहले टेस्ट में भी बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
यह बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक जीत भी है। उसने अब तक बड़ी टीमों में केवल वेस्टइंडीज को उसके घर में मात दी थी। उस समय भी बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। यह मैच 2009 में खेला गया था। उसके बाद 2018-19 में बांग्लादेश ने अपने घर में कैरेबियाई टीम को 2-0 से हराया था।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान को भी हराया है। हालांकि यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है। पाकिस्तान के लिए यह काफी शर्मनाक हार है, क्योंकि बांग्लादेश ने पाक टीम को उसके घर में ही मात दी है।
यह भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024 में क्यों हुआ कोहली का जिक्र, कैसे गोल्ड मेडल की वजह बन गए विराट
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को करारी हार झेलने के बाद काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी पिछड़ गया है। जिससे उसके फाइनल तक पहुंचने के रास्ते काफी मुश्किल हो गए हैं।