बाबर आजम (फोटो-सोशल मीडिया)
Babar Azam in Poor Form Continue: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर आजम बिना कोई रन बनाए जीरो पर आउट हो गए। यह उनके वनडे करियर का पांचवां जीरो है। वहीं बाबर आजम ने अपना पिछला शतक लगभग दो साल पहले बनाया था।
त्रिनिदाद के तारूबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम तीन गेंद पर ही आउट हो गए। इससे पहले बाबर जीरो पर अफगानिस्तान के खिलाफ आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने लगातार दो अर्धशतक और एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलकर वापसी की थी। जो उनका पिछला शतक भी है। उसके बाद से वो शतक नहीं लगा सके हैं।
तब से बाबर आजम का संघर्ष जारी रहा है। उन्होंने 28 वनडे पारियों में 37.16 की औसत और 79.53 के स्ट्राइक रेट से 929 रन बनाए हैं, जो उनके करियर औसत 54.62 और 87.78 से काफ़ी कम है। बाबर आजम ने पिछला शतक 711 दिन पहले लगाया था। अब बाबर आजम का 32वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार में लगभग दो साल हो गए हैं।
2023 एशिया कप के बाद बाबर की फॉर्म में गिरावट सिर्फ़ वनडे तक ही सीमित नहीं रही। टेस्ट मैचों में नेपाल के खिलाफ मैच के बाद से उनका बल्लेबाजी औसत 10 मैचों में गिरकर 23.15 रह गया है, जिसमें कोई शतक नहीं लगा है और सिर्फ़ तीन अर्धशतक ही लगे हैं। इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 24 मैचों में 33.54 की औसत और 133.21 के स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए हैं।
मैच की बात करें तो, बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में रुकावट आई और टीम ने 37 ओवर में 171 रन पर 7 विकेट खो दिए। हसन नवाज़ ने 30 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए, जबकि हुसैन तलत ने 32 गेंदों में 31 रन जोड़े। वेस्टइंडीज़ की ओर से सील्स ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की – उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: बारिश में भीगी पाकिस्तान की उम्मीदें, वेस्टइंडीज ने खत्म किया 6 साल का सूखा
बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज़ को 35 ओवर में 181 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। एक समय उनका स्कोर 101/3 से गिरकर 111/5 हो गया, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड ने 33 गेंदों पर 45 रन बनाए। इसके बाद रोस्टन चेज़ (47 गेंदों में नाबाद 49 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (31 गेंदों में नाबाद 26 रन) ने टीम को संभाला और 10 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत से सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई और अब तीसरा वनडे फ़ैसला करेगा कि सीरीज़ कौन जीतेगा।