बाबर आजम (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जहां पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया है। इस दोनों मुकाबलों से पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम बाहर रहे थे। ऐसे में अब एक बार फिर बाबर के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाइंसाफी की है।
दरअसल, पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इतना ही नहीं बाबर के साथ ही नसीम शाह और शाहिन शाह अफरीदी को भी जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया है।
🚨 BABAR AZAM DROPPED…!!!! 🚨
– Babar Azam dropped from Pakistan Team for Zimbabwe Tour. pic.twitter.com/wRh0j0h2uf
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 27, 2024
जानकारी के लिए बात दें कि बाबर आजम, नसीम शाह और शाहिन शाह अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। उनके खराब फॉर्म की वजह से पाकिस्तान बोर्ड ने यह फैसला लिया था। लेकिन अब सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल करने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे से बाहर क्यों किया गया है?
गौरतलब हो कि पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। जहां टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान 4-18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगा। फिर टीम 24 नवंबर से 5 दिसंबर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। इन दौरों के लिए टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन फिलहाल कप्ताम कौन है इसकी घोषणा नहीं हुई है। PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी आज रविवार को 3:30 बजे लाहौर में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान का ऐलान करेंगे।
🚨 Announcing Pakistan’s squads for the Australia and Zimbabwe tours 🚨
Read more ➡️ https://t.co/vzc7iFBINJ#AUSvPAK | #ZIMvPAK pic.twitter.com/l66VW259EA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान।
यह भी पढ़ें- टीम को मिली शर्मनाक हार तो गंभीर हो गया मामला, क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच को किया बर्खास्त
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकीम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान।