आयुष बदोनी (फोटो-सोशल मीडिया)
Ayush Badoni scored double century in Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का क्वार्टरफाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले गए मुकाबले में नॉर्थ जोन के स्टार बल्लेबाज आयुष बदोनी ने दोहरा शतक जड़ा। बदोनी ने 204 रनों की नाबाद पारी खेली।
दिल्ली के रणजी ट्रॉफी कप्तान आयुष बदोनी ने 222 गेंदों का सामना करते हुए 200 रनों का आंंकड़ा पार किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। आयुष बदोनी ने पहले क्वार्टर फाइनल के आखिरी दिन ऐसा कारनामा किया। उन्होंने 223 गेंदों का सामना करते हुए 204 रन बनाए। इसके साथ ही नॉर्थ जोन ने 4 विकेट के नुकसान पर 658 रन बनाए।
दूसरी पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बदोनी ने पहले कप्तान अंकित कुमार (321 गेंदों में 198 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 रन जोड़े और फिर निशांत सिंधु (91 गेंदों में 68 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की। रविवार को बदोनी के दोहरे शतक की बदौलत नॉर्थ ज़ोन ने ईस्ट ज़ोन के खिलाफ मैच पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया। उनकी कुल बढ़त अब 830 रनों से ज़्यादा हो गई है और इस बढ़त के साथ नॉर्थ जोन की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
बदोनी ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने 56 मुकाबले में कुल 963 रन बनाए। दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान बदोनी ने जनवरी 2025 में भी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी मैच में विराट कोहली की कप्तानी की थी।
पिछले सीजन के रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ एक मैच खेला था। जिसमें आयुष बदोनी ने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि विराट का बल्ला उस मैच में नहीं चला था। लेकिन दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में बने रिकॉर्ड: हर्ष के 100 शिकार, दानिश बने हजारी, विदर्भ के खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक
दिल्ली और रेलवे के बीच हुआ मैच कोहली का पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर आखिरी लाल गेंद वाला मैच साबित हुआ क्योंकि 12 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। कोहली के आखिरी रणजी मैच में भी आयुष ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। वह उस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 77 गेंदों पर 99 रन बनाए।