
यानिक सिनर (फोटो-सोशल मीडिया)
Australian Open 2026: पिछले दो बार के चैंपियन यानिक सिनर ने भीषण गर्मी से जूझते हुए शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया और खिताबी हैट्रिक की अपनी दावेदारी मजबूत बनाए रखी। रॉड लेवर एरिना में खेले गए मुकाबले में सिनर ने 85वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इलियट स्पिजिर्री को 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।
मैच के दौरान सिनर को हाथ-पैरों में ऐंठन की समस्या का सामना करना पड़ा और वह तीसरे सेट में 1-3 से पीछे चल रहे थे। इसी दौरान अत्यधिक गर्मी नीति के तहत खेल कुछ समय के लिए रोक दिया गया और स्टेडियम की छत बंद की गई। इसके बाद सिनर नई ऊर्जा के साथ कोर्ट पर लौटे और अगले छह गेम में से पांच जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
मैच के बाद सिनर ने क्या कहा?
मैच के बाद सिनर ने कहा, “आज शारीरिक रूप से काफी परेशानी हुई। गर्मी नियम की वजह से राहत मिली और समय के साथ मैं बेहतर महसूस करने लगा।” अब अगले दौर में सिनर का सामना उनके हमवतन खिलाड़ी लुसियानो डार्डेरी से होगा, जिन्होंने 15वीं वरीयता प्राप्त करेन खाचानोव को हराकर चौथे दौर में जगह बनाई।
महिला वर्ग में चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने तीसरे दौर से पहले टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। ओसाका ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें अपने शरीर की एक समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है और आगे चोट का जोखिम नहीं उठा सकतीं।
यह भी पढ़ें: Australian Open 2026: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम में 400वीं जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बने
इस बीच मौजूदा चैंपियन मैडिसन कीज़ और अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर चौथे दौर में प्रवेश किया, जहां दोनों के बीच भिड़ंत होगी। इसके अलावा अमांडा अनिसिमोवा, एलेना रयबाकिना और बेन शेल्टन ने भी अंतिम-16 में जगह बनाई।
भीषण गर्मी को देखते हुए सातवें दिन के मुकाबले तय समय से एक घंटे पहले शुरू किए गए। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका थी, हालांकि मैच के दौरान यह करीब 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच, दिग्गज नोवाक जोकोविच ने भी इतिहास रच दिया। उन्होंने बोटिक वान डे जैंडस्चुल्प को 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर ग्रैंड स्लैम करियर की 400वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनकी जीतों की संख्या 102 हो गई, जिससे उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर ली।






