जोश हेजलवुड (फोटो-सोशल मीडिया)
बारबाडोस: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में जोश हेजलवुड ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में पहली जीत दिला दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीन दिनों के अंदर ही जीत लिया। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों से जीता। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद नई शुरुआत की है।
जोश हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 141 रनों पर समेट दिया। वेस्टइंडीज को 301 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सके। महज एक सेशन में सभी बल्लेबाज आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए। हेड ने 59 रनों की पारी खेली। उसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 47 और पैट कमिंस ने 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स ने 5, शमार जोसेफ ने 4 और ग्रीव्स ने 1 विकेट चटकाए। वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 190 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 44 और शाई होप ने 48 रनों की पारी खेली। केसी कार्टी ने 20 और ब्रैंडन किंग ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3, हेजलवुड ने 2, कमिंस ने 2 और ब्यू वेब्स्टर ने 2 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एक-दो नहीं 11 महिलाएं…
पहली पारी के बाद वेस्टइंडीज के पास 10 रनों का बढ़त था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए। जिसमें ट्रेविस हेड ने 61, ब्यू वेब्स्टर ने 63 और एलेक्स कैरी ने 65 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने 5 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज को इस मैच को जीतने के लिए 301 रनों की जरूरत थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 141 रनों पर ही पूरी टीम को आउट करके मुकाबले को 159 रनों से जीत लिया। शमार जोसेफ ने बल्ले से 44 रन भी बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट चटकाए।