ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 10 अगस्त 2025 से वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज में पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे, उसके बाद तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया है। ऐसे में अब उनकी कोशिश साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वे मजबूत प्रदर्शन करने की होगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आधिकारिक घोषणा हो गई है, जिससे फैंस में उत्साह बढ़ गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है। मार्श पहले से टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन आमतौर पर एकदिवसीय मैचों में पैट कमिंस कप्तानी करते हैं। इस बार कमिंस को आराम दिया गया है, इसलिए मार्श एकदिवसीय मैचों में भी टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम नए कप्तान के साथ वनडे सीरीज में जोश के साथ उतरेगी।
टीम के लिए सबसे ज्यादा खास बात जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड की वापसी करना है। गौरतलब है कि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन अब ये दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। हेजलवुड की तेज गेंदबाजी और हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी से कंगारू टीम को मजबूती मिलेगी।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया अपनी हाल की जीत का फायदा उठाना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका मजबूत चुनौती पेश करने की कोशिश करेगा। फैंस को उम्मीद है कि यह सीरीज रोमांचक मुकाबलों से भरी होगी। मार्श की अगुआई में टीम का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा, खासकर जब हेजलवुड और हेड जैसे खिलाड़ी वापस आ रहे हैं। यह सीरीज न सिर्फ खेल का आनंद देगी, बल्कि दोनों टीमों की रणनीति को भी परखेगी।
ये भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? निर्णायक मैच में टीम के लिए कौन बनेगा हीरो
मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचले ओवेन, शॉन एबॉड, बेन ड्वार्शुइस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, नाथन एलिस, मैच कुहनेमैन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।
मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, जोवियर बार्टलेट, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एलेस्ट कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश इंग्लिश, लांस मॉरिस, एडम जेम्पा।