ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का महामुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ये मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। जिसके लिए साउथ अफ्रीका के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को चुना है। वहीं, सैम कोंस्टस को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। बीते कुछ समये से ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन ने टीम में खब्बू बल्लेबाज की पहचान बनाई है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ व विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है। खिताबी मुकाबले में एलेक्स कैरी विकेटकीपर के रूप में दिखेंगे।
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इस दौरान वियान और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वहीं, रयान रिकेल्टन भी इस महामुकाबले के लिए टीम में जगह बनाने में सफल हुए। तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा व लुंगी एनगिडी को मौका मिला है। वहीं, मार्कों यानसन हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे। साउथ अफ्रीका की टीम में केशव महाराज स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
South Africa announces its Playing XI for the #WTCFinal
Temba Bavuma leads the Proteas as they gear up to face defending champion Australia from Wednesday at Lord’s.
DETAILS ▶️ https://t.co/SAUvoQvQrm pic.twitter.com/bANAinKd7v
— Sportstar (@sportstarweb) June 10, 2025
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।