हारिस राउफ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरे मुकाबले को 9 विकेटों से जीत लिया। इस जीत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ का अहम योगदान रहा है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जैक फ्रेजर मैक्गर्क 13 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने 19 रन बनाए। स्टिव स्मिथ ने 35 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने बताई तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज बनाने की रेसिपी, BCCI ने शेयर किया वीडियो
उसके अलावा जॉश इंग्लिस ने 18, ऐरन हार्डी ने 14, ग्लैन मैक्सवेल ने 16, पैट कमिंस ने 13 और एडम जम्पा ने 18 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए हारिस रउफ ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 3, नसीम शाह ने 1 और मोहम्मद हसनैन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। सईम अयूब ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 82 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया। उसके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने नाबाद 64 और बाबर आजम ने नाबाद 15 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को जीत लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।
यह भी पढ़ें : IND vs SA: सूर्यकुमार चोटिल, पहला टी20 खेलने पर सस्पेंस, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी!
इस सीरीज में अब सिर्फ एक मुकाबले और खेलने हैं। तीसरा और अंतिम मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को इस मैच से विश्राम दिया है। उसके बाद तीन टी20 आई का मुकाबला भी खेला जाएगा। जो 14 से लेकर 18 तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : लाइव मैच में कप्तान शे होप से भिड़ गए अल्जारी जोसेफ; बोर्ड ने लिया ये बड़ा एक्शन, खत्म हो जाएगा करियर?