जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की शुरुआत भी हार के साथ हुई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हरफनमौला प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 2 विकटों से हराने में सफल रहे। लो स्कोरिंग मैच में मुकाबला मजेदार हुआ।
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सईम अयूब 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद अब्दुल्लाह शफीक 12 रन बनाकर 24 के स्कोर पर चलते बने। यहां से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया। बाबर आजम ने 37 रन बनाए। वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन में BCCI, हेड कोच गौतम से पुछे जाएंगे ‘गंभीर’ सवाल!
उसके अलावा आगा सलमान ने 12, इरफान खान ने 22, शाहीन शाह अफरीदी ने 24 और अंत में नसीम शाह ने 40 रन बनाकर स्कोर को 200 से पार पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम 203 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2, शॉन ऐबट ने 1, एडम जम्पा ने 2 और लाबुशे ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मैथ्यू शॉर्ट 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जैक फ्रेंजर मैक्गर्क ने 16 रन बनाए। उसके बाद स्टीव स्मिथ ने 44, जोश इंग्लिस ने 49, लाबुशे ने 16 और पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। पैट कमिंस ने अंत में पूरा दरोमदार अपने उपर लेकर मुकाबले को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने 3 विकेट, शाहीन शाह अफरीदी ने 2, नसीम शाह ने 1 और मोहम्मद हसनैन ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का हुआ खुलासा, इस दिन होगा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला!