जो रूट और जोफ्रा आर्चर (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 2nd Test: ब्रिसबेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 334 रनों पर ऑलआउट हो गई। जो रूट 138 रन बनाकर नाबाद रहे। जो रूट के शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत 9 विकेट पर 325 रन से की थी। 9 रन और जोड़ने के बाद जोफ्रा आर्चर के रूप में दसवां विकेट गिरा। आर्चर 38 रन बनाकर आउट हुए। रूट और आर्चर के बीच दसवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। आर्चर ने 36 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन जो रूट ने शतक बनाकर मेला लूट लिया। टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 30 पारियों में अपना पहला शतक जड़ा। इसके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 40वां टेस्ट शतक लगाया। वह 40 या उससे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले सचिन, कैलिस और पोंटिंग के बाद चौथे बल्लेबाज बने।
रूट 206 गेंद पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रन बनाकर नाबाद रहे। रूट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए क्रॉली के साथ 97 रन की और चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 54 रन की साझेदारी की। रूट के अलावा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 93 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। आर्चर तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज बेन डकेट, ओली पोप, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स खाता नहीं खोल सके।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले…
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 20 ओवर में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। माइकल नासेर, स्कॉट बोलैंड और ब्रैंडन डॉगेट ने 1-1 विकेट लिए। बल्लेबाजी के बाद इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर रहेगी। मैच पर पकड़ बनाने के लिए इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया की पारी को कम-से-कम स्कोर पर समेटना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेदबाज बन गए हैं। उन्होंने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ा। वहीं उसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। स्टार्क का अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 418 विकेट हो गया है।