सेदिकुल्लाह अटल (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान अफगान की पूरी टीम 273 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल विस्फोटक पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
अब सबके दिमाग में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर एक ओवर में 6 गेंद होगी है और अगर सभी पर छक्के भी मारे जाए तो केवल 36 रन ही बन सकते हैं, तो सेदिकुल्लाह अटल ने 48 रन कैसे मार दिए? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अटल ने ये कारनामा कैसे किया…
Incredible batting display by the young Sediqullah Atal, who brings up an exciting half-century against Australia, his 2nd in ODIs. 👏#AfghanAtalan | #ChampionsTrophy | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/6ZPeSObFh9 — Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 28, 2025
दरअसल, हम सेदिकुल्लाह अटल के आज के मुकाबले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। वह आज के मैच में 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उन्होंने 2023 में काबुल प्रीमियर लीग में यह कमाल किया था। उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर 48 रन बना दिए थे। जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे। आज के मुकाबले में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर धोया। हालांकि वह इस मैच में अपने शतक से चूक गए।
सेदिकुल्लाह अटल ने आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की पारी को संभालते हुए 85 रन बनाए हैं। उनकी इस अहम पारी की वजह से आज अफगान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने लड़ने वाला स्कोर रखा है। हालांकि अब मुकाबला पूरी तरह अफगानिस्तान के गेंदबाजों के हाथ में है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि अफगानिस्तान ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 50 ओवर में 273 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रन की जरूरत है और इस मैच में जीत के साथ ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान का आखिरी विकेट नूर अहमद के रूप में गिरा जिन्होंने 6 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। जबकि कंगारू टीम के लिए बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट लिए जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए।