मोहसिन नकवी (फोटो-सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में करोड़ों रुपये की वित्तीय गड़बड़ियों का बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल (AGP) की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड में अवैध नियुक्तियां, फिजूलखर्ची और बिना प्रक्रिया के दिए गए ठेकों जैसी कई गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। रिपोर्ट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन नकवी पर भी सीधा सवाल उठाया गया है। इस दौरान गड़बड़ियों की लंबी लिस्ट दी गई है।
ऑडिटर जनरल (AGP) की रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान पुलिस को खाने के लिए 63.39 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जिसकी कोई वैध मंजूरी नहीं थी। वहीं कराची हाई परफॉर्मेंस सेंटर में तीन अंडर-16 कोचों की अवैध नियुक्ति की गई, जिन पर 54 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद मैच अधिकारियों को 38 लाख रुपये ज्यादा फीस दी गई। वहीं मीडिया डायरेक्टर की 90 हजार रुपये मासिक सैलरी पर अवैध नियुक्ति हुई।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टिकटिंग और ब्रॉडकास्टिंग के ठेके बिना किसी पारदर्शी प्रक्रिया के बांटे गए और तो और मीडिया राइट्स तय रेट से कम दाम पर बेचने से 19.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस रिपोर्ट से एक बात तो साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बोर्ड के अधिकारी ऐसे गड़बड़ी कर रहे हैं। वहीं चेयरमैन मोहसिन नकवी के खर्च पर भी सवाल उठाए गए हैं।
रिपोर्ट में PCB के मौजूदा चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी को फरवरी से जून 2024 के बीच 41.7 लाख रुपये की अवैध भुगतान की बात भी कही गई है। ये भुगतान यूटिलिटी बिल, पेट्रोल और आवास भत्ते के नाम पर हुए, जबकि उन्हें गृह मंत्री के तौर पर पहले से सभी सुविधाएं मिल रही थीं।
PCB पिछले कुछ महीनों से खराब प्रदर्शन और फैसलों को लेकर आलोचना झेल रहा है। हाल ही में पाकिस्तान अपनी मेजबानी में हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। इस दौरान कोचिंग स्टाफ और कप्तानों में बार-बार बदलाव भी बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम और शाहीन शाह पाकिस्तान टीम से होंगे बाहर! हेड कोच कर दिया बड़ा ऐलान
फिलहाल न्यूजीलैंड के माइक हेसन टीम के कोच हैं और सलमान अली आगा टी20 कप्तान हैं। टीम इन दिनों कराची में कैंप कर रही है, जिसके बाद वो बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 20 जुलाई से शुरू होगी। यह सीरीज अगले साल भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी मानी जा रही है।