अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन (डिजाइन फोटो)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सिंतबर से होने जा रहा है, जबकि भारत को अपना पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 10 अगस्त को खेलना है। अब 15 सदस्यीय टीम सामने आने के बाद सवाल यह है कि टूर्नामेंट में इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी?
इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने सभी खिलाड़ियों और उनसे जुड़े समीकरणों को ध्यान में रखा है। इस लिहाज से अंतिम एकादश यानी प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को तरजीह दी जा सकती है चलिए हम आपको बताते हैं।
भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन के रूप में 3 ओपनिंग विकल्प मौजूद हैं। अभिषेक सिर्फ ओपनिंग करते हैं, जबकि शुभमन और सैमसन नंबर-3 पर भी खेल सकते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिल मौजूद नहीं थे, इसलिए सैमसन से ओपनिंग करवाई गई।
गिल की गैरमौजूदगी में सैमसन और अभिषेक ने ओपनिंग की। अभिषेक ने 2 शतक लगाए जबकि सैमसन ने 3 शतक लगाए। अब गिल उपकप्तान हैं तो उनका खेलना भी पक्का है, अगर वे ओपनिंग करते हैं और लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन अपनाया जाता है, तो सैमसन को नंबर-3 पर भेजा जा सकता है।
वहीं, अगर सैमसन और जितेश में से किसी एक को विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर चुनना पड़ा, तो मैनेजमेंट 3 शतक लगा चुके सैमसन को प्राथमिकता देगा। हालांकि, तिलक टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा।
ऐसे में अगर तिलक को मौका मिलता है, तो सैमसन को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि सैमसन का टॉप-3 पोज़िशन से बाहर खेलना संभव नहीं है। नंबर-3 पर सिर्फ़ 2 विकल्प हैं, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का नंबर-4 पर खेलना तय है। अगर दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ का विकेट पहले गिर जाता है, तो सूर्या नंबर-3 पर भी आ सकते हैं। ताकि बाएं-दाएं हाथ का संयोजन बना रहे।
एक और शर्त है, जहां सैमसन और तिलक दोनों को मौका मिल सकता है। वो है नंबर-3 पर सैमसन और नंबर-5 पर तिलक वर्मा। इस शर्त में टीम के पास नंबर 5 तक 2 बाएं हाथ के और 3 दाएं हाथ के बल्लेबाज़ होंगे। इसके बाद टीम 6वें, 7वें और 8वें नंबर पर 3 ऑलराउंडरों को भी मौका दे सकती है। हालांकि, यह शर्त थोड़ी मुश्किल है। रिंकू सिंह का नाम भी नंबर-5 के लिए है, लेकिन बाकी दावेदारों को देखते हुए उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।
कोच गौतम गंभीर का सिद्धांत हर फॉर्मेट में देखने को मिलता है, यानी ऑलराउंडरों को ज़्यादा से ज़्यादा मौके देना। टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रूप में 3 ऑलराउंडर हैं। तीनों ही नंबर 5, 6 और 7 की पोज़िशन संभाल सकते हैं।
हार्दिक और अक्षर 4-4 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। दुबे ज़रूरत पड़ने पर ओवर भी डाल सकते हैं। दुबे और हार्दिक फिनिशर की भूमिका भी निभाएंगे, जबकि अक्षर पारी को संभालने के साथ-साथ फिनिशिंग भी कर सकते हैं। कई बार टीम मैनेजमेंट ने पावरप्ले में जल्दी विकेट गिरने पर अक्षर को ऊपर भी भेजा है। ऐसे में यह लगभग तय है कि तीनों ऑलराउंडर प्लेइंग-11 में होंगे।
अगर टीम प्रबंधन सैमसन को बाहर रखता है, तो जीतेश शर्मा को नंबर-5, 6 या 7 पर फिनिशर की भूमिका निभानी होगी। ऐसी स्थिति में टीम केवल 2 ऑलराउंडरों को ही प्लेइंग-11 का हिस्सा बना सकती है। क्योंकि गेंदबाजों के आखिरी 4 स्थान लगभग पक्के हैं।
अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय है। ये तीनों 9वें से 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि तीनों की बल्लेबाजी कमजोर है। अगर पिच स्पिन के अनुकूल रही, तो कुलदीप यादव को नंबर-8 पर मौका मिलेगा। वहीं, अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही, तो कुलदीप की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: 21 मैचों में 30 का एवरेज फिर भी बन गए उपकप्तान, गिल को टीम में शामिल करने का क्या है राज?
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।