भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 Schedule out: एसीसी ने एशिया कप की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी।
इस टूर्नामेंट के लिए कुल 8 टीमों को शामिल किया गया है। दो अलग-अलग ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है। भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम को शामिल किया गया है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 10 सिंतबर को यूएई से खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत का अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा एशिया कप, UAE में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। इसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमन की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
चिर-प्रतिद्वंद्वी के एक ग्रुप में रहने से मुकाबले का मजा दोगुना हो गया। अब भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले देखने को मिलेंगे। भारत और पाकिस्तान की टीम पहले लीग में भिड़ेगी। उसके बाद सुपर-4 में दोनों टीमों का टक्कर होगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है तो फिर फाइनल में भी भिड़ंत होगा।
भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था। भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव के चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया। हाल में ही बीसीसीआई ने ढाका में एसीसी की बैठक में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया था। जिसके बाद एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली हिस्सा लिया। इस तनाव के चलते ही भारत और बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज अगस्त में खेली जानी थी।