भारतीय टी20 क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होगा? अब फैंस को इसका जल्द ही जवाब मिलने वाला है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि इसका समापन 28 सितंबर को होगा। वहीं, भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। पिछली बार की तरह इस बार एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ये टूनामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो बड़े शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा।
एशिया कप का ऐलान 19 अगस्त को होने वाला है। आज बीसीसीआई के चयरकर्ताओं की मुंबई में मीटिंग है। इस मीटिंग का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है। जिसके करीब डेढ़ घंटे बाद यानी दोपहर 1.30 बजे टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस मीटिंग में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव चोट से उबरकर अपना फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। आज एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो जाएगा। इसी कड़ी मे आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है।
स्क्वॉड में तीन बल्लेबाज और दो विकेटपर को शामिल किया जा सकता है। बल्लेबाज के प्रमुख दावेदार कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत टी20 स्पिशलिस्ट तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा हैं। इस दोनों का सेलेक्शन तय माना जा रहा है। एक तरफ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे तो वहीं, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव तीसरे व चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को स्क्वॉड में बैकअप ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है।
वहीं, विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है। संजू सैमसन टीम में बल्लेबाज के तौर पर जगह नहीं बना सकते हैं। यदि वो स्क्वॉड में शामिल होते हैं, तो फिर अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दूसरी तरफ जितेश शर्मा को बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है।
4 तेज गेंदबाज, 4 ऑलराउंडर व दो स्पिनर
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वॉड में चार तेज गेंदबाज, चार ऑलराउंडर और दो स्पिनर्स को शामिल किया जा सकता है। यदि तेज गेंदबाजों के दावदार की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा व मोहम्मद सिराज में से किसी एक को जगह मिल सकती है।
वहीं, ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर व अक्षर पटेल को तवज्जो दी जा सकती है। वहीं, स्पिनर्स में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिलाई शाहरुख खान की टीम को जीत, 4 विकेट लेकर पलटा मैच
जो हमने आपको उपर स्क्वॉड बताया है वो अनुमानित है। एशिया कप 2025 के लिए भारत के पास विकल्पों की कमी बिल्कुल भी नहीं है। टूर्मामेंट के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर तो कई अंदर हो सकते हैं। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वॉड के लिए श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और रिंकू सिंह भी प्रमुख दावेदार हैं।