अश्विन और पंत (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया। इस हार के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत को अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने को कहा है। उन्होंने साथ ही साथ भारत को और अधिक समय तक बल्लेबाजी करने पर ध्यान देने को भी कहा है।
भारत ने दोनों पारियों में पांच शतक जड़े लेकिन इंग्लैंड ने 371 रन के अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद हो गए हैं।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर बार आप रन ही बनाएं, लेकिन यह ज़रूर देखें कि क्या आप हर पारी में बल्लेबाजी का समय बढ़ा सकते हैं। इससे इंग्लैंड की टीम को लंबे समय तक मैदान पर रोका जा सकता है, जिससे उनकी रणनीति पर असर पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को संयम बनाए रखने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि घबराएं नहीं और बहुत अधिक बदलाव करने से बचें। भारत के पास अभी भी सीरीज़ बराबर करने का मौका है, लेकिन अगर हमने इंग्लैंड की रणनीति को नहीं समझा, तो यह सीरीज़ जल्दी ही हमारे हाथ से निकल सकती है।
अश्विन ने स्वीकार किया कि चौथे दिन भारतीय टीम के जल्दी आउट होने से मैच हाथ से फिसल गया। उन्होंने कहा कि जब आप पांचवें दिन तक बल्लेबाजी नहीं करते, तो खेल वहीं खत्म हो जाता है। इंग्लैंड की यह टीम किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में पीछे नहीं हटती। ऐसे में हमें बतौर बल्लेबाजी इकाई यह ध्यान में रखना होगा कि उन्हें कम समय दिया जाए, लेकिन लक्ष्य बड़ा हो।
मैच में दो शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत की अश्विन ने खुलकर तारीफ़ की। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पंत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करना सही नहीं है। धोनी ने कभी भी टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी नहीं की। ऋषभ एक मुख्य बल्लेबाज हैं और उनकी तुलना विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से की जानी चाहिए। उनके पास समय है, कौशल है और आत्मविश्वास भी है।
हड़बड़ी में गड़बड़ी ना हो जाए, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी
अश्विन ने पंत की गेंद को जल्दी पहचानने की क्षमता की तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ इंजमाम-उल-हक से की। उन्होंने कहा कि कुछ खास बल्लेबाज गेंद की लाइन और लेंथ को बेहद जल्दी पहचान लेते हैं और खुद को बेहतरीन पोजीशन में लाकर शॉट खेलते हैं। ऋषभ उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। ऋषभ ने बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया है। उनका डिफेंस भी मजबूत है और शायद ही कोई शॉट हो जो वह नहीं खेल सकते। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि अगली बार जब आप 130 पर बल्लेबाज़ी कर रहे हों, तो उसे दोहरे शतक में बदलें।