रवि शास्त्री और बेन स्टोक्स (फोटो- सोशल मीडिया)
England Cricket Coaching Controversy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। एशेज 2025-26 में लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद इंग्लैंड पहले ही सीरीज हार चुका है और 0-3 से पीछे चल रहा है। अब टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। अगर बचे हुए दोनों टेस्ट में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी नहीं की, तो उसे 0-5 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है।
लगातार खराब नतीजों के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स के साथ उनकी चर्चित ‘बैजबॉल’ रणनीति पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। शुरुआत में आक्रामक सोच ने इंग्लैंड को सफलता दिलाई थी, लेकिन अब वही रणनीति ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने बेअसर साबित होती दिख रही है।
ब्रैंडन मैक्कुलम को मई 2022 में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। बाद में उन्हें वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। उनकी नियुक्ति इंग्लैंड की पिछली एशेज में 0-4 की हार के बाद हुई थी। मैक्कुलम और स्टोक्स की जोड़ी ने शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की सोच बदल दी और टीम ने शुरुआती 11 में से 10 मुकाबले जीते। हालांकि, इसके बाद टीम का प्रदर्शन ठहराव का शिकार हो गया।
मैक्कुलम के कार्यकाल में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ कोई भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। यही वजह है कि अब उनके भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है।
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने मैक्कुलम की जगह रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनाने की मांग की है। एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पनेसर ने कहा कि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने का अनुभव रखते हैं और उनकी रणनीतिक समझ इंग्लैंड के लिए फायदेमंद हो सकती है।
रवि शास्त्री के कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसकी धरती पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया। 2018-19 में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जबकि 2020-21 में चोटों से जूझने के बावजूद ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: रोहित भाई वड़ा पाव खाओगे…रोहित शर्मा से फैन ने पूछा, VIDEO में देखें हिटमैन का रिएक्शन
आलोचनाओं के बीच मैक्कुलम ने साफ किया है कि वह इस भूमिका में बने रहना चाहते हैं, लेकिन उनका भविष्य अब ईसीबी के फैसले पर निर्भर है। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, जिसमें घरेलू एशेज भी शामिल है। मैक्कुलम का कहना है कि वह अपनी गलतियों से सीखते हुए खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालने की कोशिश जारी रखेंगे।