अर्शदीप सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Players troll Abrar Ahmad: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद एक बार फिर अपने अनोखे सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में आ गए। संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल में आंखें मटकाकर जश्न मनाया, लेकिन यह जश्न एक बार फिर उनकी टीम के लिए ‘मनहूस’ साबित हुआ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब-जब अबरार ने भारत के खिलाफ यह सेलिब्रेशन किया है, पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के एक वनडे मुकाबले में भी उन्होंने शुभमन गिल को आउट करने के बाद यही सेलिब्रेशन किया था, लेकिन उस मैच में भी भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
Abrar Ahmed's Action 🤡 Sanju Samson and his friends Reaction🤣pic.twitter.com/VGpKnK4m9G — CricSachin (@Sachin_Gandhi7) September 29, 2025
इस बार भी कहानी कुछ वैसी ही रही। फाइनल में संजू सैमसन को 24 रन पर आउट करने के बाद अबरार ने आंखें मटकाई और भारत ने मुकाबला 5 विकेट से जीतकर नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी मैच के बाद अबरार के इस सेलिब्रेशन की नकल कर उनका मज़ाक उड़ाया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने मिलकर उनके अंदाज की हूबहू नकल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
This is Gold 😍 Jitesh, Arshdeep and Harshit doing Abrar's celebration 😂#indvspak2025 #AsiaCupFinal #tilak pic.twitter.com/ETzHH9L9vw — Globally Pop (@GloballyPop) September 28, 2025
दिलचस्प बात यह भी है कि अबरार ने ग्रुप स्टेज (14 सितंबर) और सुपर-4 मुकाबले (21 सितंबर) में यह सेलिब्रेशन नहीं किया था। शायद उन्हें पता था कि यह जश्न उनके लिए भारी पड़ सकता है। वहीं, 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गेंदबाजी की नकल की थी, जिसका जवाब हसरंगा ने भी मैच के दौरान दो बार अबरार की नकल करके दिया और खूब सुर्खियां बटोरीं।
यह भी पढ़ें: ट्रॉफी नहीं-जीत जरूरी, टीम इंडिया ने मनाया ऐतिहासिक जश्न, पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती
अर्शदीप सिंह ने एशिया कप जीतने के बाद अनोखे अंदाज में पाकिस्तान के ट्रोल किया। पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के दौरान प्रेजेंटर ने वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल से मैच के बाद पूछा ‘फाइनल मैच यू परफॉर्म व्हाट हैपनिंग’। जिसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप जीतने के बाद अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के साथ इसी तरह का वीडियो बनाया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आप भी देखें ये वीडियो…
ENTERTAINERS 😂🔥#AsiaCup2025 pic.twitter.com/QM3B8qph2d — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 28, 2025
What’s happening paaji? 😂#AsiaCup2025 pic.twitter.com/RnCrC3rHt9 — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 28, 2025
Final match you perform what's happening pic.twitter.com/hQCNd8XYyb — BoundaryBuzz (@1DAVID92) September 10, 2025
इस ऐतिहासिक जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में तीसरी बार एशिया कप जीता। इससे पहले भारत 2016 और 2022 में भी यह खिताब अपने नाम कर चुका है। दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों में उसका कोई जवाब नहीं।