एंडी पाइक्रॉफ्ट (फोटो-सोशल मीडिया)
Andy Pycroft Apologises To Pakistan Captain: एशिया कप 2025 अभी तक लगातार विवादों में रहा है। यूएई और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान ड्रामा ज्यादा ही बढ़ गया है। पहले खबर आई की पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार करेगा। लेकिन फिर कुछ देर के बाद ऐसी खबरें आने लगी कि मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू होगा। हालांकि अंत में मुकाबला 8 बजे की जगह 9 बजे से खेला गया।
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने एशिया कप मैच के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हाथ मिलाने पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान टीम से माफी मांगी है। जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा है।
🚨 Video clip of match referee Andy Pycroft apologising to Pakistan’s manager and captain. pic.twitter.com/VnBKM6ePBa
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
पाकिस्तान ने आईसीसी द्वारा पाइक्रॉफ्ट को हटाने से इनकार करने के विरोध में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच के लिए रवाना होने में विलंब किया जिसके कारण मैच एक घंटा देर से शुरू हुआ। पाकिस्तान ने दावा किया कि जिम्बाब्वे के रैफरी पाइक्रॉफ्ट ने इसके लिए माफी मांग ली है।
पीसीबी ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि आईसीसी के विवादास्पद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से रोका था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पाइक्रॉफ्ट की हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी।
पाकिस्तान बोर्ड ने यह भी दावा किया कि आईसीसी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ उसकी शिकायत की जांच करेगा। इसमें कहा गया कि आईसीसी ने 14 सितंबर को मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की जांच करने की तत्परता व्यक्त की है। इस मामले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का निर्णय पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए लिया गया था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों मैच खेलने के लिए माना पाकिस्तान, ICC के साथ क्या हुई बात? जानें पूरी कहानी
विवादों के बीच आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का बचाव किया है। आईसीसी ने कहा कि उन्होंने नियमों के अनुसार ही कार्य किया और कोई गलती नहीं की। हालांकि, पीसीबी की ओर से ताज़ा बयान आने के बाद आईसीसी के एक सूत्र ने बताया कि माफी केवल गलतफहमी के लिए थी। सूत्र ने आगे कहा कि आईसीसी तब ही जांच शुरू करेगा जब पीसीबी यह प्रमाण देगा कि पाइक्रॉफ्ट ने वास्तव में क्या गलती की थी।