अंबाती रायडू (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: गिल की कप्तान में गुजरात टाइटंस इस साल शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। इस वक्त गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे 6 में जीत जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हर ऐसे में हर कोई गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है। पिछले मुकाबले में गिल कोलकाता के खिलाफ मिली जीत के हीरो रहे। उन्होंने इस दौरान 90 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।
ऐसे में जब सब लोग कप्तान शुभमन गिल की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो गिल की नहीं बल्कि उससे ज्यादा उनके साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। दरअसल, हम पूर्व भारतीय बल्लेबाज व वर्तमान में कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू की बात कर रहे हैं। रायडू आईपीएल 2025 में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित दिख रहे हैं।
जियोस्टार में अंबाती रायडू ने साई सुदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा- “हमें साई सुदर्शन को बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। वह एक क्लासिकल बल्लेबाज की तरह खेलता है और दिखाता है कि कैसे पारंपरिक तरीके से भी क्रिकेट खेला जा सकता है, गेंद की रफ्तार का सही इस्तेमाल करना, आंखों के सामने खेला, शॉट्स को जमीन पर रखना और समझदारी के क्रिकेट खेलना।”
इसके आगे अंबाती रायडू ने कहा कि, “जब आप स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं तो न सिर्फ रन बनते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। जब डगआउट में ऐसा आत्मविश्वास होता है तो पूरी टीम पर इसका असर पड़ता है। सभी खिलाड़ी उसी लय में खेलते हैं और फैसले लेने की क्षमता और सोच भी बेहतर हो जाती है। इस सीजन हम साई सुदर्शन के साथ यही सब देख रहे हैं।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात टाइटंस के पिछले मुकाबले में साई सुदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार फिप्टी लगाई थी। इसके साथ ही साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 50 की ज्यादा औसत के साथ 417 रन बनाए हैं। इसके साथ ही साई को ओरेंज कैप भी मिल चुकी है।