
एलेक्स कैरी (फोटो-सोशल मीडिया)
Alex Carey Century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एलेक्स कैरी ने शतक लगाते हुए एशेज सीरीज में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
दिन के आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले कैरी ने 143 गेंद पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली। यह एशेज का कैरी का पहला शतक था। इस शतक के साथ ही वह इस प्रतिष्ठित सीरीज में शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। कैरी से पहले एशेज में एडम गिलक्रिस्ट (3 शतक), ब्रैड हेडिन (3 शतक), और इयान हीली (1 शतक) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उम्मीद मुताबिक नहीं रही। कैरी जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो ऑस्ट्रेलिया 94 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा मौजूद थे। ख्वाजा के साथ पांचवें विकेट के लिए कैरी ने 91 रन की साझेदारी की। ख्वाजा अपना शतक चूक गए और 82 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा को स्टीव स्मिथ की जगह प्लेइंग में मौका मिला। एक दिन पहले जारी की गई प्लेइंग-11 की लिस्ट में ख्वाजा को शामिल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए यशस्वी जायसवाल, मैदान पर अचानक बिगड़ी तबीयत
वहीं कैरी एक छोर पर क्रीज पर टिके रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। कैरी ने छठे विकेट के लिए जोश इंग्लिस के साथ 59 और आठवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 50 रन की अहम साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर नजर डालें तो पहले दिन की समाप्ति के समय उसका स्कोर 8 विकेट पर 326 रन था। मिचेल स्टार्क 33 और नाथन लियोन 0 पर नाबाद हैं। पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में माना जा सकता है। इसमें एलेक्स कैरी की शतकीय पारी की बड़ी भूमिका है।






