आकाश दीप और विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार खेल दिखाया। भारत की शुरुआत ही काफी शानदार हुई थी। रोहित और यशस्वी ने टेस्ट मुकाबले को टी20 बनाते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की। इतनी ही नहीं टीम इंडिया के गेंदबाज आकाश दीप ने भी आते ही दो जोरदार छक्के जड़े। वह विराट कोहली का बल्ला लेकर खेलने आए थे।
दरअसल, कई बार देखा गया है कि युवा खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला देखते हैं, उसे निहारते हैं और उससे खेलने की इच्छा भी जाहीर करते हैं। रिंकू सिंह तो कोहली से दो बल्ले ले चुके हैं। ऐसे में आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आकाश दीप भी कोहली का बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जिसके बाद उन्होंने आते ही दो शानदार छक्के भी लगाए।
Akash Deep smashed 2 sixes in 2 balls with Virat Kohli’s bat. 🤣👌 pic.twitter.com/tU7hnmDmsO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 30, 2024
कोहली भी आकाश दीप द्वारा लगाए गए छक्के देखकर हंसने लगे। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
Virat Kohli’s reaction watching Akash Deep smash 2 sixes in 2 balls with his bat. 😂👏 pic.twitter.com/yR4LmjwQzl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 30, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने दूसरे मैच में शानदार खेल दिखाया। हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए। वह 35 गेंद पर 47 रन बना पाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनका यह खेल देखकर उनके फैंस खुश जरूर हुए होंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बनी इंडिया, इन टीमों को छोड़ा पीछे
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। भारत ने 52 रन की लीड लेकर पारी घोषित कर दी है। जिसके बाद अब बांग्लादेश बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गई है। जहां भारत की कोशिश होगी की वह जल्द से जल्द बांग्लादेश को आउट करके मुकाबले में जीत हासिल कर सके।