आकाश चोपड़ा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट डेस्क, नवभारत: गुरुवार 19 सितंबर को क्रिकेट जगत का वह सितारा अपना 47वां जन्मदिन मना रहा है, जिसने अतंराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान उसके बल्ले ने नहीं बल्कि छक्के पर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर बोले गए ‘बल्ले बल्ले’ ने दिलवाई। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने हुनर का जलवा खूब बिखेरा, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जब मौका मिला तो कमाल नहीं कर सका। क्रिकेट के खुमार ने उसे मैदान से कॉमेंट्री बॉक्स में भेज दिया जहां बैठकर अपनी लच्छेदार भाषा के दम पर उसने ‘आकाश’ छू लिया।
हम बात करे रहे हैं जाने माने क्रिकेट कॉमेंटेटर और एनालिस्ट आकाश चोपड़ा की। अगर आप क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो आकाश चोपड़ा की आवाज बतौर कॉमेंटेटर आपके जेहन में भी ज़रूर गूंजती होगी।
आकाश चोपड़ा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार करियर रहा। उन्होंने अपने समय में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया था। अपने करियर की 162 मैचों में उन्होंने दस हजार से ज्यादा रन बनाए थे। उनके नाम 10839 रन हैं, जिसमें 29 शतक भी शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301 रन रहा है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली की टीम को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं। साथ ही रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कई शानदार पारियां भी खेली है, जो आज भी याद की जाती है।
आकाश चोपड़ा भले ही भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन वह अपनी जबरदस्त कमेंट्री के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। वह भारत के एक फेमस क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काफी फेमस हैं। इसके साथ ही वह एनालिटिकल वीडियो बनाते हैं। कई टीवी प्रोग्राम में उन्हें होस्ट की भूमिका भी निभाते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़ें- 2025 ही नहीं चार साल तक पंजाब के कोच रहेंगे रिकी पोंटिग, PBKS ने किया आधिकारिक ऐलान
आकाश ने भारत के लिए 12 अक्टूबर 2003 को डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 23 की औसत से 437 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कारनामा नहीं कर पाए जो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में किया था। वहीं भारत के लिए 1997 में अंडर-19 टेस्ट और अंडर-19 वनडे में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के साथ डेब्यू किया था।
आकाश चोपड़ा आईपीएल में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से क्रिकेट खेला था। 2008 के आईपीएल में उन्होंने 42 रन और 2009 में 11 रन बनाए थे।
आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट खेलने के अलावा किताबें भी लिखी हैं। उनकी बूक का नां बियॉन्ड द ब्लूज: ए क्रिकेट सीजन लाइक नो अदर और आउट ऑफ द ब्लू है। उनकी यह किताबें काफी फेमस हैं, जिन्हें लोगों से काफी प्यार मिला है। उनके फैंस ने इन किताबों का रिव्यू काफी शानदार दिया है।