अजिंक्य रहाणे (फोटो सोर्स- X)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच इस सीजन का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है। जाएगा। इस ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में शाम साढे सात बजे से शुरु हुआ। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगी। इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस मुकाबले में केकेआर के लिए जीत जरूरी होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आईपीएल 2025 में कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है। कोलकाता अपने दो मुकाबले हार कर पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरी है। इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे पर सब की नजरें रहेंगी, क्योंकि उनके पास पंजाब किंग्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है।
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ रहाणे का आईपीएल में कुल 194वां मुकाबला होगा। इससे पहले उन्होंने आईपीएल के 193 मैचों की 179 पारियों में कुल 4913 रन बनाए हैं। अब आज के मुकाबले में यदि वो पंजाब के खिलाफ 83 रन बना देते हैं तो वो क्रिस गेल और रॉबिन उथ्प्पा को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा 83 रन बनाकर वो आईपीएल इतिहास में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लेंगे। बता दें कि अब तक सिर्फ 8 खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं।
1. विराट कोहली- 8396
2. रोहित शर्मा- 6856
3. शिखर धवन- 6769
4. डेविड वार्नर- 6565
5. सुरेश रैना- 5528
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता नाइट राइडर्स 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
पंजाब किंग्स 11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।