अजिंक्य रहाणे (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वो फिर से इंडिया के लिए खेलने को तैयार है। भारत के लिए खेलने का भूख पहले की तरह ही बरकरार है और कभी कम नहीं होगा। लगातार दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल अजिंक्य रहाणे ने कहा कि देश के लिए खेलने की इच्छा अभी भी बरकरार है।
रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था। रहाणे ने 2023 के बाद भारतीय टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। वह सीमित ओवर फॉर्मेट में करीब एक दशके से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट टीम में जगह बनाई रखी लेकिन 2023 के बाद वो अपना जगह भी बचाने में कामयाब नहीं हो सके है। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी है।
रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा कि मैं फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं। मेरी इच्छा, भूख, जज्बा पहले की तरह बरकरार है। मैं अब भी पहले की तरह फिट हूं। मैं एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और अभी मेरा ध्यान केवल आईपीएल पर है। इसके बाद देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है।
उन्होंने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता। मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मैं मैदान पर 100 प्रतिशत से अधिक देता हूं। यह उन चीजों से जुड़ा है जो मेरे नियंत्रण में हैं। मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और इस समय मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं।
रहाणे ने कहा कि मैं अपने खान-पान पर भी ध्यान दे रहा हूं। मेरे अंदर भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन की प्रेरणा पहले की तरह बनी हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मैं पहले की तरह खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। मैं खेल को लेकर भावुक हूं। मैं अब भी खेल से प्यार करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता रहता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं। मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं। जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सत्र तक अभ्यास करता हूं। मुझे लगता है कि अभी मेरे लिए खुद को फिट रखना वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अजिंक्य रहाणे के लिए गौरव का सबसे बड़ा लम्हा 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा था। जिसमें चोटों से जुझ रही भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी। वो 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टीम में जगह नहीं बना सके हैं।