एडन मार्करम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में बनाए तीन रिकॉर्ड (फोटो- सोशल मीडिया)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीत लिया है। मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम ने कमाल की पारी खेली और सेंचुरी ठोक अपनी टीम की जीत तय कर दी। साउथ अफ्रीका की इस जीत में एडन मार्करम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी के खिताबी मुकाबले की दूसरी पारी में एडन मार्करम ने बेहतरीन अंदाज में शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 207 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी फाइनल में तीन कीर्तिमान स्थापित किए।
1. डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने एडम मार्करम
2. आईसीसी फाइनल में लॉर्ड्स के मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले 7वें खिलाड़ी बने।
3. अंडर 19 विश्वकप और डब्ल्यूटीसी खिताब में जुड़ा नाम।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में चौथी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए कुल 282 रन की जरूरत थी। ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को हार सकती है, क्योंकि चौथी पारी में इतना बड़ा स्कोर चेज कर आसान नहीं था। वहीं, एडन मार्करम इन सबसे से इतर किसी अन्य सोच के साथ ही मैदान पर उतरे थे। उन्होंने लोगों के द्वारा लगाए जा रहे कयासों को गलत साबित करते हुए साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
चौथी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडन मार्करम को आउट करने के लिए बेताब दिखे, लेकिन उन्होंने मैच जीत के करीब पहुंचने तक अपना विकेट संभालकर रखा। जब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, तब उन्हें जोश हेजलवुड आउट कर पाए। खिताबी मुकाबले में एडन मार्करम ने 136 रन की यादगार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस हिसाब से टेस्ट के खिताबी मुकाबले में रबाडा ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए।
अनहोनी को होनी कर रहा साल 2025…होबार्ट हरिकेन्स और RCB को मिली पहली ट्रॉफी
रबाडा के अलावा पहली पारी में मार्को यानसन 3 तो केशव महाराज और एडन मार्करम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, दूसरी पारी में लुंगी एडगिनी ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मार्को यानसन, वियान मुल्डर और एडन मार्कर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।