एडम मारक्रम (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबल में साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडन मारक्रम ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मारक्रम शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
एडम मारक्रम से पहले आईसीसी फाइनल में 14 बल्लेबाजों ने 15 शतक लगाए हैं। मारक्रम भी अब इस सूची में शामिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के कप्तान मारक्रम ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बाद WTC फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं वो लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी फाइनल में शतक लगाने वाले क्लाइव लॉयड और विव रिचर्ड्स के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
मारक्रम ने शतक लगाकर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को जिंदा रखा है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के नजदीक पहुंचा दिया है। अब साउथ अफ्रीका को विश्व चैंपियन बनने के लिए महज 69 रनों की जरूरत है।
मारक्रम का यह शतक दूसरी पारी में आया। वह लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाने वाले छठे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं वो साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक लगाया है। मारक्रम ने शतकीय पारी के दौरान 11 चौके लगाए हैं। उन्होंने टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 140 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है।
कगिसो रबाडा ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले…