भुवनेश्वर कुमार (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL 2025, Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 में बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले से ही अपनी पकड़ मजबूत कर रखी थी। जिसका नतीजा ये निकला कि गुजरात ने आरसीबी का विजयी रथ रोका और 8 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच में ‘स्विंग के बादशाह’ के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सामने गुजरात के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। ऐसे में अब वह बड़ा इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के यह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बुधवार को आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम 183-183 विकेट हैं। अब एक विकेट लेते ही भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
गुजरात के खिलाफ भुवनेश्वर आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। गुजरात के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भुवी ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। पावरप्ले में भुवी ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को आउट किया। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने अब तक 206 विकेट लिए हैं। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम 192 मैचों में 192 विकेट हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
इस लिस्ट में अब भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर हैं। भुवी और आईपीएल से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो के नाम 183-183 विकेट हैं। ऐसे में एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी इस सीजन में काफी मजबूत टीम नजर आ रही है। आरसीबी ने अपने पहले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, तीसरे मैच में गुजरात ने उसे हरा दिया। अब तीन मैचों में दो जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।