शिखर धवन (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारत के 38 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब शिखर धवन ने अपने फैंस की निराश न करते हुए अपना फ्यूचर प्लान भी बता दिया है जिसमें वे अब इस लीग के जरिए क्रिकेट से जुड़े रहेंगे।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में शामिल हो गए हैं।
शिखर धवन ने खुद को वनडे और टी20 में महान खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। वे अपने विस्फोटक बल्लेबाजी और जीवंत व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। एलएलसी में धवन का शामिल होना उनके पहले से ही शानदार करियर में एक नया अध्याय है।
शिखर धवन ने एलएलसी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, कहा,‘‘मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं। हालांकि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और रहेगा।”
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने जानकारी दी कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में शामिल हो गए हैं।
“So Jaa Nahi To Gabbar Aa Jayega.”
The only time this line feels right 🔥Thrilled to announce that @SDhawan25 has officially joined Legends League Cricket.#BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #LLCSeason3 #ShikharDhawan pic.twitter.com/e7auFZuCFA
— Legends League Cricket (@llct20) August 26, 2024
यह भी पढ़ें- इस पैरा एथलीट ने दिलाया था भारत को पहला गोल्ड मेडल, पर्दे पर नज़र आ चुकी है इनकी कहानी
उन्होंने कहा,‘‘ मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम सब साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे।”
शिखर के करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं, जैसे कि 2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनना और वन डे इंटरनेशनल (ODI) में 44.1 की शानदार औसत, T20I में 27.92 और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 से ज़्यादा रन बनाना।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके योगदान ने उन्हें क्रिकेट आइकन के रूप में स्थापित किया है। एक दशक से ज़्यादा के अपने करियर में, उन्होंने 269 मैच खेले और 40 की औसत से 10, 867 रन बनाए।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में धवन का स्वागत करते हुए कहा, “शिखर धवन के हमारे साथ जुड़ने से हम रोमांचित हैं। उनका अनुभव और प्रतिभा निस्संदेह प्रतियोगिता को बढ़ाएगी और प्रशंसकों का मनोरंजन करेगी। हम उन्हें अन्य क्रिकेट दिग्गजों के साथ एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं। इससे दिग्गज क्रिकेटरों के लिए दूसरी पारी के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।”
यह भी पढ़ें- बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के जरिए टेस्ट मैच में वापसी करेंगे ये खिलाड़ी
रिटायरमेंट के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होना कई क्रिकेट सुपरस्टार्स के लिए सही कदम है, जिनमें एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल और हाशिम अमला जैसे कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं, जो रिटायरमेंट के तुरंत बाद लीग में शामिल हुए।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन सितंबर 2024 में शुरू होने वाला है, जिसमें रिटायर्ड क्रिकेट के कई दिग्गज रोमांचक मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे। धवन की भागीदारी से काफी ध्यान आकर्षित होने की उम्मीद है, क्योंकि प्रशंसक फिर से मैदान पर उनके कौशल को देखने के लिए उत्सुक हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)