अफगानिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने अपने नाम किया। पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अजमतउल्लाह ओमरजई को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तजिंद हसन 10 रन बनाकर 18 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद नजमुल शांतो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैफ हसन भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। 12 ओवर में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवा दिए। उसके बाद कप्तान मेहदी हसन मिराज और तोहीद हृदोय ने मोर्चा संभाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। इस दौरान तौहीद हृदोय ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हृदोय 85 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मेहदी हसन मिराज ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 60 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद जाकिर अली 10 रन बनाकर आउट हो गए। नुरुल हसन 7, तनजीम हसन साकिब 17 और तनवीर इस्लाम 11 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश ने सभी विकेट खोकर 221 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3, अजमतउल्लाह ओमरजई ने 3 और गजनफर ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: राशिद खान ने रचा इतिहास, ODIs में अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इब्राहिम जदरान 23 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद सेदिकुल्लाह अटल भी 5 रन बनाकर चलते बने। रहमत शाह और गुरबाज के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई।
136 के स्कोर पर रहमत शाह 50 रन बनाकर आउट हो गए। ठीक इसी स्कोर पर गुरबाज भी 50 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद हशमतउल्लाह शहीदी ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। वहीं उसके अलावा अजमतउल्लाह ओमरजई ने 40 और नबी ने नाबाद 11 रन बनाकर मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश के लिए तनजीम हसन साकिब ने 3 विकेट चटकाए। तनवीर को एक और मेहदी हसन मिराज को एक विकेट मिला।